
आगरा में श्री बालाजी ज्वेलर्स के मालिक योगेश चाैधरी की हत्या से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। इस दुख से जहां पत्नी और बच्चे उबर भी नहीं पा रहे हैं, वहीं पोस्टमार्टम गृह ले जाने से पहले सराफ की अंगुलियों से दो अंगूठियां गायब करने से आक्रोश है। बेटों ने पुलिस अधिकारियों से शिकायत की। मामले में जांच कराई जा रही है।शव को दो सिपाही अपनी गाड़ी से पोस्टमार्टम गृह ले गए थे, जहां पर सराफ के परिजन भी आ गए थे। बेटे सागर ने बताया कि सबसे पहले पिता के भांजे दिनेश पहुंचे थे। उन्होंने पिता के शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने से पहले जेब की तलाश दिलवाई।

2 of 5
सराफ की मौत के बाद लोगों से पूछताछ करती पुलिस
– फोटो : संवाद
पुलिस से पहने हुए गहने मांगे। पुलिसकर्मियों ने जेब में रखे 1500 रुपये और ऑर्डर के लिए लेकर गए गहनों को जेब से निकालकर दे दिया। पिता दो रत्न जड़ित सोने की दो अंगूठी के अलावा एक चांदी की अंगूठी भी पहने थे। मगर, पुलिसकर्मियों ने 1 ही चांदी की अंगूठी उतारकर दी। दिनेश ने जब उन्हें जेवरात दिए तो अंगूठी नहीं होने के बारे में पता चला।

3 of 5
मृतक के परिजन।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
अंगूठियों की कीमत करीब 2 लाख रुपये है। इस बारे में पुलिस को भी अवगत करा दिया। मगर, कोई यह नहीं बता पा रहा है कि आखिर अंगूठियां कहां गईं। घटना के बाद योगेश चाैधरी को अस्पताल पुलिस लेकर गई थी। इसके बाद अस्पताल में उनको चेक किया गया। यहां के बाद पोस्टमार्टम के लिए ले जाते समय अंगूठियां कहां गईं? यह बड़ा सवाल है। इस पर परिजन ने जांच की मांग की है। इस मामले में डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि मामले में परिजन ने शिकायत की है। इस पर जांच कराई जा रही है।

4 of 5
ज्वेलर्स की हत्या के बाद मौके पर पुलिस और अन्य
– फोटो : संवाद
सिकंदरा के भीड़ भरे कारगिल चौराहे पर शुक्रवार को साढ़े 11 बजे बाइक सवार दो बदमाशों ने बालाजी ज्वेलर्स में लाखों के जेवरात लूटने के बाद शोरूम स्वामी सराफ योगेश चौधरी की गोली मार दी थी। इस दुस्साहसिक वारदात से पुलिस की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं। व्यापारियों में जबर्दस्त आक्रोश है। शनिवार को बदमाशों की तलाश के लिए 50 पुलिसकर्मियों ने कारगिल चौराहे से लेकर पश्चिमपुरी तक के 500 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खंगाले। बदमाश किस रास्ते से पहुंचे और किन रास्तों से होकर भागे, यह देखने की कोशिश की गई। दोनों बदमाशों के फुटेज आसपास के जिलों की पुलिस के पास भेजे गए हैं, ताकि उनकी पहचान हो सके।

5 of 5
लूट के बाद सराफ को गोली मारकर भागते बदमाश
– फोटो : संवाद
जिला जेल से लिया ब्योरा
डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने खुद पूरे ऑपरेशन की कमान संभाली हुई है। एडीसीपी आदित्य कुमार, एसीपी हरीपर्वत विनायक भोसले, एसीपी लोहामंडी के नेतृत्व में अलग-अलग टीमें बदमाशों की तलाश में लगी हुई हैं। पुलिस ने हाल में जेल से रिहा हुए बदमाशों का ब्योरा भी लिया। कितने बदमाश हाल में जेल से छूटे हैं और आसपास के जिलों में हालिया इस तरह की घटनाओं की जानकारी भी ली गई। डीसीपी सिटी का कहना है कि बदमाशों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी। कई तरह के इनपुट मिले हैं, जिन पर पुलिस काम कर रही है।
ये भी पढ़ें-सराफ हत्याकांड: एक बदमाश से भिड़ गए थे योगेश…दूसरे ने मार दी गोली, शोरूम से लूटे 22 लाख के जेवरात