Mahoba News: बाइक सवार महिला के जेवर लूटने के बाद सशस्त्र बदमाशों ने युवक को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। घटना जैतपुर-नौगांव मार्ग की है।

युवक की गोली मारकर हत्या का मामला
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
महोबा जिले में जैतपुर-नौगांव मार्ग पर बदमाशों ने बाइक सवार महिला से लूटपाट के बाद युवक को गोली मार दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बदमाश महिला के दो सोने के हार लूटकर फरार हो गए। युवक अपने छोटे भाई की पत्नी को उसके मायके छोड़ने जा रहा था। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता मौके पर पहुंचीं और घटना की जांच की।
मध्यप्रदेश के जनपद टीकमगढ़ के देवरा गांव निवासी मुकेश पाल (35) अपने छोटे भाई की पत्नी भारती को रक्षाबंधन पर उसके मायके छोड़ने के लिए बाइक से थाना अजनर के मवइया गांव जा रहा था। इंद्रहटा गांव के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने उसका रास्ता रोक लिया और मारपीट कर लूटपाट करने लगे। जब मुकेश ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने उसे गोली मार दी। गोली गले में लगने से वह खून से लथपथ होकर सड़क पर गिर गया। बाद में बदमाश भारती के करीब पांच तोला के दो सोने के हार लूटकर फरार हो गए।