{“_id”:”694077780ca5d148f80ba2a2″,”slug”:”after-returning-from-the-date-the-young-man-committed-suicide-by-hanging-himself-jhansi-news-c-11-1-jhs1019-700872-2025-12-16″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi News: तारीख से वापस लौटकर युवक ने फंदा लगाकर दी जान”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

झांसी। सोमवार शाम नवाबाद के करगुवा मोहल्ला निवासी सुरेंद्र दोहरे (30) ने घर में फंदा लगाकर जान दे दी। परिजन उसे फंदे से उतारकर मेडिकल अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी मौत की वजह साफ नहीं हो सकी है। परिजनों ने बताया कि पत्नी के साथ सुरेंद्र का विवाद चल रहा था। करीब सात साल से पत्नी मायके में रहती है। दोनों पक्षों की ओर से पारिवारिक कोर्ट में वाद भी चल रहा है। सोमवार को इस मामले की सुनवाई थी। सुरेंद्र तारीख पर कोर्ट गया था। शाम करीब पांच बजे वह लौटकर आया। इसके बाद अपने कमरे में चला गया। कुछ देर बाद जब परिजनों ने आवाज दी, तब उसने कोई जवाब नहीं दिया। नवाबाद थाना प्रभारी जेपी पाल के मुताबिक मौत की सही वजह अभी साफ नहीं हो सकी है। ब्यूरो
