संवाद न्यूज एजेंसी, कासगंज
Updated Thu, 01 May 2025 12:35 PM IST
दादी का अपने नाती से इस कदर प्यार था कि उसकी मौत की खबर ने गहरा सदमा दे दिया। वृद्धा रोते-रोते नाती की लाश के पास ही गिर गईं। इसके बाद वो नहीं उठ सकीं। नाती के बाद दादी की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।

सोरोंजी के गांव मनकापुर में दादी-नाती की मौत के बाद रोते बिलखते परिजन ।

Trending Videos