Agneepath scheme Preparations for recruitment of firefighters completed in Agra traffic diversion plan impleme

अग्निवीर भर्ती के लिए अभ्यास करते युवा।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आगरा में होने जा रही अग्निवीरों की भर्ती रैली के लिए यातायात डायवर्जन प्लान लागू कर दिया गया है। अग्निपथ योजना भर्ती रैली में प्रतिभाग करने के लिए अभ्यर्थियों का सायंकाल से ही प्रारम्भ होकर रात में आगमन होता है, तत्पश्चात प्रातःकाल सेना रैली भर्ती होगी। एकलव्य स्टेडियम आगरा इस मार्ग पर रात के समय, ग्वालियर रोड़ पर भारी, हल्के वाहनों का काफी अधिक संख्या में आवागमन होता है। भर्ती रैली को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए 13 जुलाई की शाम से एक अगस्त शाम तक भारी और हल्के वाहनों का डायवर्जन इस प्रकार रहेगा। 

भारी वाहनों के आवागमन हेतु यातायात व्यवस्थाः

1. भगवान टॉकीज चौराहा से एम.जी. रोड़ प्रथम एवं ग्वालियर रोड़ (क्लब चौराहा से रोहता नहर चौराहा तक) के मध्य भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा। तथा भगवान टॉकीज चौराहा से महानगर में प्रवेश करने वाले भारी वाहन अन्य वैकल्पिक मार्गों से महानगर में होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।

2. ग्वालियर की ओर से महानगर आगरा में आने वाले भारी वाहन रोहता नहर चौराहा से पथौली नहर चौराहा होकर तथा रोहता नहर चौराहा से दिगनेर पुलिया से शमशाबाद रोड़ होकर अपने गंतव्य जायेंगे।

3. फतेहाबाद रोड, शमशाबाद रोड, यमुना किनारा रोड़ की ओर से आने वाले भारी वाहन क्लब चौराहा (पी.डब्लू. डी. चौराहा) होकर ग्वालियर रोड की ओर नहीं जा सकेंगे। ये वाहन तोरा चौकी, दिगनेर पुलिया, देवरी पुलिया, रोहता होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगें।

4. मधूनगर चौराहा से सदर बाजार की ओर किसी भी प्रकार के भारी वाहन को नहीं आने दिया जायेगा।

हल्के वाहनों के आवागमन हेतु यातायात व्यवस्थाः

1. क्लब चौराहा (पी.डब्लू.डी. चौराहा) से अल्लाह बक्श चौराहा तक एवं अल्लाह बक्श चौराहे से क्लब चौराहा (पी.डब्लू.डी. चौराहा) से एकलब्य स्टेडियम के सामने समस्त प्रकार के छोटे बडे वाहनों का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा।

2. ग्वालियर रोड की ओर से आने वाले हल्के (चार पहिया, तीन पहिया एवं दो पहिया) वाहन सोलंकी मार्केट चौराहा से डायवर्ट होकर ताराचन्द पार्क तिराहा से टैंक चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे। 3. एम.जी. रोड़ प्रथम से सदर की ओर जाने वाले हल्के (चार पहिया, तीन पहिया एवं दो

3. चौराहा (पी.डब्लू.डी.चौराहा) से जीपीओ चौराहा एवं तारघर चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।

 4. फतेहाबाद रोड़, शमशाबाद रोड़, यमुना किनारा रोड़ की ओर से आने वाले हल्के वाहन (चार पहिया, तीन पहिया एवं दो पहिया) क्लब चौराहा (पी.डब्लू.डी. चौराहा) होकर ग्वालियर रोड़ की ओर नहीं जा सकेंगे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *