Agniveer Recruitment: Youth of Amethi and Ayodhya ran on the last day

शारीरिक दक्षता में शामिल अभ्यर्थी

अमेठी। शहर स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर स्टेडियम परिसर में बुधवार को अग्निवीर भर्ती रैली के अंतिम दिन बुधवार को अमेठी और अयोध्या के युवाओं ने जनरल ड्यूटी (जीडी) पद के लिए दौड़ लगाई। इसमें सफल अभ्यर्थियों ने अन्य शारीरिक क्षमता का प्रदर्शन किया।सेना भर्ती कार्यालय के संयोजन में डॉ भीमराव आंबेडकर स्टेडियम परिसर में जनरल ड्यूटी, टेक्निकल, अग्निवीर क्लर्क/स्टोर कीपर टेक्निकल, ट्रेड्समैन अग्निवीर भर्ती 29 दिसंबर तक चलेगी। भर्ती के नौवें दिन बुधवार को दौड़ और शारीरिक दक्षता के अंतिम दिन अग्निवीर जनरल ड्यूटी पद के लिए अमेठी और अयोध्या के 1124 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। कोहरे और कड़ाके की ठंड में अभ्यर्थियों ने अग्निवीर बनने के लिए अपनी पूरी क्षमता का प्रदर्शन किया। भोर तीन बजे से रैली भर्तीस्थल स्टेडियम परिसर में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हुई। परिसर में प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद पहले अभ्यर्थियों की दौड़ कराई गई। इसके बाद नाप जोख, लंबी कूद, बीम व अन्य शारीरिक दक्षता का परीक्षण सेना के अफसरों द्वारा कराया गया। दौड़ में असफल रहे अभ्यर्थियों को दूसरे गेट से बाहर निकाला गया।

आज शेष अभ्यर्थियों का होगा मेडिकल

अमेठी। शहर स्थित डॉक्टर भीमराव आंबेडकर स्टेडियम परिसर में चल रही अग्निवीर भर्ती रैली में 28 और 29 दिसंबर को अमेठी और अयोध्या के साथ छूटे हुए अभ्यर्थियों का मेडिकल चलेगा। छूटे हुए अभ्यर्थी निर्धारित दो दिनों में अपना मेडिकल कराएंगे।

दौड़ लगाते समय अभ्यर्थी के पैर में आई चोट

अमेठी। मंगलवार को प्रयागराज और महराजगंज जिले के अभ्यर्थियों की दौड़ थी। दौड़ लगाते समय जनपद प्रयागराज के मेजा उन्नाव निवासी अमरेंद्र स्टेडियम परिसर में दौड़ लगाते समय गिर गया और उसके पैर में गंभीर चोट आई। स्टेडियम परिसर में मौजूद चिकित्सकों की टीम ने प्राथमिक उपचार किया।

अफसरों ने किया व्यवस्थाओं का निरीक्षण

अमेठी। शहर के स्टेडियम परिसर में चल रही अग्निवीर भर्ती को लेकर स्थानीय प्रशासन की ओर से अलाव, ठहरने आदि की व्यवस्थाएं की गई हैं। मंगलवार की रात एसडीएम प्रीति तिवारी, सीओ लल्लन सिंह ने प्रभारी निरीक्षक अरुण द्विवेदी व फोर्स के साथ बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन व अभ्यार्थियों के लिए बनाए गए सभी ठहरने वाले स्थलों का निरीक्षण किया। चिन्हित स्थलों पर ठहरे अभ्यर्थियों से बातचीत उनका उत्साह वर्धन किया।

पूरी पारदर्शिता के साथ भर्ती- मोरे

सेना भर्ती कार्यालय के कर्नल सुनील कुमार मोरे ने कहा कि पूरी पारदर्शिता के साथ भर्ती प्रक्रिया कराई जा रही है। बताया कि अमेठी व अयोध्या के साथ छूटे हुए अभ्यर्थियों का मेडिकल 28 और 29 दिसंबर को स्टेडियम परिसर में चलेगा। दौड़ एवं शारीरिक दक्षता की प्रक्रिया आज सकुशल संपन्न हो गई।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *