Girl s leg stuck in toilet of Avadh Express in Agra

मां के साथ मासूम
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


अवध एक्सप्रेस से मुजफ्फरपुर से मुंबई जा रही महिला की चार वर्षीय बेटी का पैर टॉयलेट में फंसने से अफरा-तफरी मच गई। आगरा में सीकरी स्टेशन पर ट्रेन रोककर आरपीएफ स्टाफ एवं चिकित्सा कर्मियों ने बच्ची के पैर को बाहर निकाला और उपचार कर महिला को गंतव्य के लिए रवाना किया। इस दौरान ट्रेन आधा घंटे स्टेशन पर ही खड़ी रही।

मिली जानकारी अनुसार, सीतामढ़ी बिहार की रहने वाली सुगनी अपनी चार वर्षीय बेटी शाइना के साथ अवध एक्सप्रेस में बैठकर मुजफ्फरपुर से बांद्रा मुंबई जा रही थी। 15 अगस्त को आगरा से ट्रेन छूटने के साथ ही बेटी शाइना को टॉयलेट जाना था, मां ने उसे टॉयलेट में बैठा दिया। इसी दौरान बच्ची का पैर टॉयलेट में फंस गया और बच्ची रोने लगी। 

बेबस मां ने जब मदद की गुहार लगाई तो सीकरी स्टेशन पर ट्रेन को रोका गया। जहां पहले से ही अलर्ट सहायक उपनिरीक्षक शिवनारायण यादव कांस्टेबल केदार सिंह व सोहन सिंह ने अटेंड किया एवं 108 नंबर पर कॉल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से एंबुलेंस भी मंगा ली गई। जिसमें आए चिकित्सा स्टाफ द्वारा आपसी सहयोग से टॉयलेट में फंसी बच्ची को बाहर निकाला तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाकर डॉक्टर आरबी सिंह व अन्य चिकित्साकर्मियों ने बच्ची का उपचार किया और ट्रेन में पहुंचाया गया। बच्ची को उपचार के बाद सकुशल ट्रेन में बैठा कर रवाना किया गया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *