ट्रैफिक पुलिस, रोडवेज और आरटीओ अधिकारियों-कर्मचारियों की अनदेखी हाईवे पर हादसों को न्योता दे रही है। रोडवेज और अनधिकृत बसों के चालकों ने हाईवे पर अवैध बस अड्डे बना लिए हैं। कई बार हादसों के बाद भी सबक नहीं लिया जा रहा है। बुधवार को अमर उजाला ने पड़ताल की तो यह बात सामने आई।

दोपहर करीब 12:30 बजे आईएसबीटी के बाहर हाईवे पर मथुरा और दिल्ली रूट पर जाने वाली बसों की कतारें लगी हुई थीं। बड़ी संख्या में यात्री मौजूद थे। लोग जल्दबाजी करते हुए हाईवे पार करते हुए आ रहे थे। जिस तरफ बस खड़ी थी, उसी तरफ 70 से 80 की स्पीड पर ट्रक और कंटेनर सहित अन्य वाहन भी आ रहे थे। जरा सी चूक से बड़ा हादसा हो सकता है। इसके बावजूद पुलिसकर्मी नहीं रहते। न ही रोडवेज के अधिकारी इस पर कोई ध्यान दे रहे हैं।

आईएसबीटी पर कई बार हादसों में लोगों की जान जा चुकी है। रविवार शाम को ही दो मेडिकल छात्र खंदारी फ्लाईओवर से उतरते समय किसी वाहन की टक्कर से जान गंवा बैठे थे। घटना के तीन दिन बाद भी हालात नहीं बदले हैं। यही कुछ हाल भगवान टॉकीज फ्लाईओवर से आगे अबुल उलाह दरगाह के सामने वाले कट का है। यहां पर हाथरस, अलीगढ़, मैनपुरी, एटा, फिरोजाबाद, कानपुर की तरफ जाने वाली बसें खड़ी रहती हैं।

बुधवार को सुल्तानगंज पुलिया फ्लाईओवर पर चढ़ने से पहले ही 6-7 बसें खड़ी थीं। सवारियां भी बड़ी संख्या में खड़ी थीं। चालक और परिचालक आवाज लगाकर लोगों को बुला रहे थे। ऐसे में हाईवे पर दौड़ते वाहनों की चपेट में आने का खतरा बना हुआ था। इससे जाम भी लग रहा था। कोई पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था।

इसके दूसरी तरफ वाटरवर्क्स की तरफ से आने वाली बसें भी भगवान टॉकीज फ्लाईओवर से पहले रोककर खड़ी की गई थी। इससे हाईवे पर आधा रास्ता घिरा था। जरा सी चूक से हादसा हो सकता था।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *