विश्व धरोहर आगरा किला के दीवाने आम की संरचनात्मक मजबूती को बढ़ाने के लिए छज्जे के पत्थर को बदलने का कार्य कराया जा रहा है। पुरातत्व विभाग के अधिकारियों ने बताया कि छज्जे के पत्थरों में समय के साथ दरारें और क्षरण दिखाई देने लगे थे। किसी प्रकार की दुर्घटना की आशंका को देखते हुए विभाग ने इन्हें बदलने का निर्णय लिया।
पुरातत्व विभाग की टीम ने प्रभावित पत्थरों को हटाकर नए पत्थरों की फिटिंग का काम शुरू किया है। अधिकारियों ने बताया कि यह कार्य मानकों और पारंपरिक तकनीकों का उपयोग करते हुए किया जा रहा है, ताकि ऐतिहासिक संरचना की मूल शैली और सौंदर्य सुरक्षित रह सके। मरम्मत की प्रक्रिया लगातार निगरानी में चल रही है और उम्मीद है कि यह काम दिसंबर के पहले सप्ताह तक पूरा कर लिया जाएगा।
दीवान ए आम किले में स्थित मुगल बादशाह का प्रमुख सभागार था। इसका प्रयोग जनता की फरियाद सुनने और सार्वजनिक कार्यक्रमों के लिए किया जाता था।
