आगरा के थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र के इस्लाम नगर में गोरखपुर से मवेशी लेकर आए ट्रक चालक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। चालक अंगनू प्रसाद ने आरोप लगाया कि गाड़ी साफ करने की बात पर व्यापारी और उसके साथियों ने लात-घूसों से पिटाई कर दी। हमले के दौरान चालक ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई।

सूचना पर पहुंची पीआरबी 112 ने मौके पर व्यापारी से लेनदेन कर वहीं छोड़ दिया। बाद में जब चालक ट्रक के केबिन में लौटा, तो उसमें रखे 25 हजार रुपये गायब मिले। इस संबंध में उसने पुलिस को तहरीर दी, लेकिन कार्रवाई न होने का आरोप लगाया है।

मामले पर आक्रोशित बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बृहस्पतिवार को थाने पहुंचकर विरोध जताया और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की। हंगामे के दौरान बजरंग दल के संयोजक योगी ठाकुर, अनिल शर्मा, नमित चौहान, शैलू जाट, नागेंद्र उपाध्याय, जय वर्मा, रामकुमार, दिनेश, प्रमोद प्रजापति सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे। थानाध्यक्ष का कहना है कि आरोपी को हिरासत में ले लिया है। प्राथमिकी दर्ज की गई है।

मामूली विवाद पर पड़ोसियों ने पीटा, प्राथमिकी दर्ज

थाना एत्मादपुर क्षेत्र के गांव लखनामई निवासी रामजी लाल को मामूली विवाद पर पड़ोसियों ने घर मे घुसकर पीट दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पीड़ित ने पुलिस को बताया था कि बुधवार की शाम वह अपने घर के बाहर खड़ा था, तभी पड़ोसी तेजपाल अपने दो साथियों के साथ आया और गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर तीनों ने उसकी पिटाई कर दी। शोर सुनकर गांववाले जुटे तो हमलावर भाग निकले।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें