Cat stuck in Agra Metro pillar crane called to rescue

मेट्रो पिलर में फंसी बिल्ली
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आगरा मेट्रो के पिलर पर एक बिल्ली न जाने कैसे फंस गई। लोगों ने जब बिल्ली को इतनी ऊंचाई पर देखा तो वहां भीड़ लग गई। वो न तो ऊपर की ओर जा पा रही थी और नाहीं वहां से निकल पा रही थी। बिल्ली के इस तरह वहां से निकलने के प्रयासों को देख मौके पर क्रेन बुला ली गई। कड़ी मशक्कत के बाद बिल्ली को उतारा गया। 

यहां की है घटना 

फतेहाबाद रोड स्थित सागा इंपोरियम के सामने मेट्रो के पिलर पर बिल्ली पता नहीं कैसे पहुंच गई। उसको उतारने की बहुत कोशिश की गई पर सफलता नहीं मिली। इसके बाद मौके पर क्रेन बुलानी पड़ी, जिसके बाद बिल्ली को नीचे उतारा जा सका।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *