आनंदी भैरवनाथ मंदिर मऊ दयालबाग के वार्षिक मेले में मंगलवार को श्रद्घालुओं की भीड़ उमड़ी। बाबा का अलौकिक शृंगार और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। विभिन्न प्रांतों से पधारे साधु-संतों सहित हजारों भक्तों ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। बड़ी संख्या में श्रद्घालुओं ने अपने आराध्य के समक्ष माथा टेका और परिवार की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की।

मंगलवार को प्राचीन आनंदी भैरवनाथ मंदिर में सुबह से ही साधु-संतों और भक्तों का आना शुरू हो गया। भक्तों ने मनोकामना पूरी होने पर बाबा को घर में बने व्यंजनों का भोग अर्पित किया और सुख-समृद्धि की कामना की। इसके उपरांत भंडारे का आयोजन किया गया। शुभारंभ नाथ संप्रदाय आगरा मंडल के अध्यक्ष एवं महंत योगी दीदारनाथ ने भक्तों को प्रसाद खिलाकर किया।

पुजारी योगी निर्भरताई महाराज ने बताया कि सबसे पहले सुबह बाबा भैरवनाथ को चोला चढ़ाया गया। चांदी का वर्क, फूल माला और चांदी का छत्र चढ़ाकर बाबा का अलौकिक शृंगार किया। इसके उपरांत हवन पूजन और आरती की गई। दोपहर को विशाल भंडारे में हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। सतीश चौधरी ने बताया कि वर्ष में दो बार मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन होता है।

दयालबाग निवासी प्रवीन धाकरे ने बताया कि बाबा के दर्शन मात्र से ही सभी कष्ट दूर हो जाते है। मैं 20 वर्षों से यहां आ रहा हूं। मेरे सभी मनोरथ बाबा की कृपा से पूरे हुए हैं।  साध्वी अंबिकानंद सरस्वती ने कहा कि आनंदी भैरवनाथ मंदिर का काफी नाम सुना था। यहां आकर शांति का अनुभव हुआ है। बाबा के दर्शन बार-बार करने इच्छा जागृत हुई है।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें