आगरा के एकता थाना में युवक ने ससुराल के पास रहने वाले युवक पर इंस्टाग्राम और वीडियो काॅल पर धमकी देने का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज कराई है।
आगरा के एकता थाना में युवक ने ससुराल के पास रहने वाले युवक पर इंस्टाग्राम और वीडियो काॅल पर धमकी देने का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज कराई है।
पीड़ित देवरी रोड के पंचगई खेड़ा निवासी नरेश कुशवाह ने पुलिस को बताया कि उनकी शादी 2023 में अर्जुन नगर निवासी रजनी से हुई थी। ससुराल के पास रहने वाला विजयपाल पिछले एक माह से व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम पर वीडियो काॅल कर उन्हें और पत्नी को जान से मारने की धमकी दे रहा है। इसके चलते परिवार दहशत में है। इंस्पेक्टर एकता थाना ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
किशोरी को बहला कर ले गई युवतियां
हरीपर्वत क्षेत्र की किशोरी 25 नवंबर को घर से लापता हो गई। मां का आरोप है कि बेटी घर से 13 हजार रुपये भी लेकर गई है। उसे काव्यवंश और खुशी नाम की महिला बहला कर ले गई हैं। दोनों युवतियां गलत कार्यों में लिप्त हैं। पीड़िता के अनुसार दोनों युवतियां बेटी को गलत कार्यों में डाल सकती हैं। इंस्पेक्टर हरीपर्वत ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर किशोरी की तलाश की जा रही है। उसके बरामदगी के बाद बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।