ईदगाह रेलवे स्टेशन पर सोमवार शाम वेटिंग रूम में छत का प्लास्टर गिर गया। मलबे की चपेट में आने से दो महिला यात्री माजिदा और शाहिदा घायल हो गईं। उन्हें इलाज के लिए रेलवे अस्पताल फिर एसएन मेडिकल काॅलेज रेफर किया गया।
दोनों महिलाएं हिंडाैन सिटी की रहने वाली हैं। स्टेशन पर घर जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहीं थीं। दोनों के पास सामान्य श्रेणी का टिकट था। वेटिंग रूम में छत का प्लास्टर गिरने से दोनों के सिर में चोट लगी। घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई। उनके साथ कोई रिश्तेदार नहीं था।
जानकारी पर रेलवे अधिकारी माैके पर पहुंच गए। उन्हें इलाज के लिए भेजा। जनसंपर्क अधिकारी प्रशस्ति श्रीवास्तव के मुताबिक दोनों महिलाओं का रेलवे अस्पताल में इलाज हुआ।
वर्ष 1874 में शुरू हुआ था स्टेशन
ईदगाह रेलवे स्टेशन की शुरूआत वर्ष 1874 में हुई थी। दो वर्ष पहले स्टेशन का चयन अमृत भारत मिशन अभियान में किया गया था। इसके तहत 12 करोड़ रुपये से स्टेशन का कायाकल्प किया गया। छह माह पहले वर्चुअल माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका शुभारंभ किया था। प्लेटफाॅर्म नंबर एक पर पुरानी बिल्डिंग में वेटिंग रूम बना हुआ है।
