आगरा के थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र में उधारी के रुपये वापस मांगने पर दबंगों ने किसान नेता के घर में घुसकर गाली-गलौज व महिलाओं से अभद्रता करने का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सती नगर, नरायच निवासी रोहित चौधरी किसान मोर्चा संगठन से जुड़े हैं और रामबाग मंडल अध्यक्ष हैं। उन्होंने बताया कि हर्षवरूप चौधरी ने उनसे रुपये उधार लिए थे। जब उन्होंने अपने रुपये वापस मांगे तो हर्षवरूप चौधरी अपने पुत्र सतीश चौधरी के साथ उनके घर पहुंच गया।
आरोप है कि दोनों ने घर में घुसकर गाली-गलौज की। विरोध करने पर घर में मौजूद महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया और जान से मारने की धमकी भी दी। घटना से परिवार में दहशत फैल गई। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है।
