आगरा के थाना जगदीशपुरा क्षेत्र में आवास विकास कॉलोनी के युवक से दिल्ली के गैंग ने चेन लूटी थी। गैंग के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनका लंबा आपराधिक इतिहास है। इनमें से एक आरोपी पर 56, दूसरे पर 30 और तीसरे आरोपी 4 अलग-अलग थानों में केस दर्ज हैं।

आवास विकास कॉलोनी निवासी आशुतोष से आरोपियों ने 10 नवंबर को जगदीशपुरा थाना क्षेत्र के सेंट्रल पार्क रोड पर चेन लूटी थी। पीड़ित के पीछा करने पर बदमाश भाग गए थे। पीड़ित ने घटना के तीसरे दिन प्राथमिकी दर्ज कराई थी। घटना के बाद पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज देखे और आरोपियों की तलाश की।

एसीपी लोहामंडी गाैरव सिंह ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह 9 नवंबर को दिल्ली से आगरा आए थे। सिकंदरा के एक गेस्ट हाउस में रुके। अगले सुबह सेंट्रल पार्क रोड पर घूमे उन्हें कोई भीड़ वाली जगह नहीं दिखी। उन्होंने इकबाल को रेकी के लिए छोड़ दिया। इसके बाद हनी व साहिब बाइक पर निकले। पैदल जा रहे आशुतोष की चेन लूटी। इसके बाद जयपुर होते हुए दिल्ली पहुंच गए।

बदमाशों ने चेन को लाल किले के पास राह चलते युवक को 75 हजार रुपये में बेच दिया। इसके बाद तीनों रुपयों के बंटवारे में झगड़ गए। उन्होंने इकबाल को रुपये नहीं दिए। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पकड़े गए। पुलिस ने आरोपियों से एक बाइक और 60300 रुपये बरामद किए हैं।

आपराधिक रिकॉर्ड

दिल्ली के थाना ख्याला के विष्णु गार्डन निवासी हनी उर्फ अरप्रीत पर 57 केस दर्ज हैं। अभियुक्त दिल्ली के मालवीय नगर निवासी इकबाल कुरैशी पर 31 केस दर्ज हैं। वहीं तीसरे आरोपी साहिब पर 5 केस दर्ज हैं।

ये भी पढ़ें-Agra News: ऑटो सवार बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़…एक के पैर में लगी गोली, पांच गिरफ्तार: चोरी का माल बरामद

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें