उदयपुर-खजुराहो इंटरसिटी के आगरा कैंट स्टेशन पहुंचने पर यात्रियों में भगदड़ मच गई। प्लेटफार्म पर लगे कोच बताने वाले डिस्प्ले बोर्ड में गलत जानकारी दिखाई गई। जिस जगह पर एसी कोच आना था, वहां पर स्लीपर कोच आ गया। इस कारण यात्रियों ने ट्रेन पकड़ने के लिए दौड़ लगाना शुरू कर दिया। इससे हादसा भी हो सकता था। इसका वीडियो भी वायरल हो गया।

Trending Videos

मंगलवार सुबह 10:30 बजे उदयपुर-खजुराहो इंटरसिटी एक्सप्रेस प्लेटफार्म संख्या चार पर आई थी। ट्रेन के आने से पहले ही डिस्प्ले पर कोच नंबर नजर आ रहे थे। यह देखकर यात्री अपने-अपने कोच वाले स्थान पर खड़े हो गए। ट्रेन आने पर लोगों को जिस कोच में बैठना था, वो नजर नहीं आए। स्लीपर की जगह पर एसी कोच खड़ा था। इससे यात्री परेशान हो गए। ट्रेन का ठहराव भी ज्यादा देर का नहीं था। इस पर यात्रियों ने दौड़ लगाना शुरु कर दिया। इस भगदड़ में किसी के साथ हादसा भी हो सकता था।

 रेलवे आगरा मंडल के जनसंपर्क अधिकारी प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि तकनीकी खराबी की वजह से कोच डिस्प्ले में समस्या आई थी। ट्रेन को नियमित स्टाॅपेज से अधिक ठहराव देकर यात्रियों को सुचारु रूप से बोर्डिंग कराई गई।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें