आगरा के छत्ता थाना पुलिस ने बेलनगंज स्थित इलेक्ट्राॅनिक्स के गोदाम से चोरी करने वाले दो चोरों को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी दुकान में ही कर्मचारी था। एसीपी छत्ता शेषमणि उपाध्याय ने बताया कि सोमवार को बेलनगंज के भागीरथ पैलेस स्थित गुप्ता इलेक्ट्राॅनिक्स के गोदाम में चोरी होने की जानकारी हुई थी।
आरोप था कि दुकान पर काम करने वाला एत्माद्दौला के मोतीमहल निवासी रिषभ ने अपने साथियों के साथ चोरी की है। पुलिस ने रिषभ,उसके साथी आदित्य को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चाेरी किया इलेक्ट्राॅनिक्स सामान और 8,400 रुपये बरामद हुए हैं। रिषभ दुकान स्वामी के भरोसे का फायदा उठाता था और गोदाम से सामान निकाल कर अपने साथियों को पकड़ा देता था। उनके फरार साथी अज्जू की तलाश की जा रही है।
कंपनी से चोरी पार्सल खरीदने वाला गिरफ्तार
छत्ता थाना पुलिस ने एक कंपनी के गोदाम से चोरी हुए पार्सल को खरीदने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके पास चोरी के 152 जूते बरामद हुए हैं। एसीपी छत्ता शेषमणि उपाध्याय ने बताया कि मंगलवार सुबह पुलिस को कंपनी के कर्मचारी से सूचना मिली थी कि कुछ कर्मचारी खरीदारों से वापस आए पार्सल को बेच रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर आंबेडकर पुल से बरहन के जामपुर निवासी हेमेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस को उसके पास से खरीदा गया चोरी का माल मिला है। उसने बताया कि कर्मचारी कान्हा, पिंटू उर्फ त्रिवेन्द्र, छोटू भगेल, अश्विनी, राकेश व दीपक मुंह ढक कर उसके पास पार्सल बेचने आते थे। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर उनकी तलाश कर रही है।
