कार निकालने के विवाद में चालक को गोली मार दी गई। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

 


Driver Shot During Dispute Over Car Passage in Agra

Fir demo
– फोटो : फाइल फोटो



विस्तार


आगरा के एकता थाना के कोटली बगीची क्षेत्र में सोमवार रात कार निकालने पर दो पक्षों में विवाद हो गया। एक पक्ष ने तमंचे से फायर कर दिया। गोली स्कूल संचालक के चालक के पेट में लग गई।

Trending Videos

कोटली बगीची निवासी स्कूल संचालक राहुल कुमार ने बताया कि घर से कार लेकर जा रहे थे। गली में योगेंद्र राठी अपनी कार को बीच में खड़ा कर रखा था।। उन्होंने योगेंद्र से कार किनारे करने के लिए कहा, तो वह अभद्रता करने लगा। उसने अपने साथी मनोज और रवि को बुला लिया। उन पर आरोपियों ने तमंचे से गोली चला दी। गोली उनके चालक अनूप फौजदार के पेट में लगी। घायल चालक को इलाज के लिए इमरजेंसी ले गए। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। एसीपी ताज सुरक्षा पियुष कांत राय ने बताया कि शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें