Revealing theft of sixty five kg of silver in Agra police arrested two including courier company personnel

Agra News: पुलिस गिरफ्त में 65 किलो चांदी चुराने वाले आरोपी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के आगरा में लंगड़े की चौकी स्थित कूरियर कंपनी के गोदाम से 65 किलो चांदी चोरी का खुलासा हरीपर्वत थाने की पुलिस ने कर दिया। कूरियर कंपनी के कर्मचारी ने साथियों संग यह चोरी की थी। माल दो सराफा कारोबारियों के थे। कर्मचारी को साथी सहित गिरफ्तार कर 44 किलो चांदी के जेवर बरामद किए गए।

डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने बताया कि नमक की मंडी में अलख अगड़िया नाम से कूरियर कंपनी है। कंपनी का लंगड़े की चौकी पर गोदाम है। कूरियर कंपनी से नमक की मंडी सराफा बाजार के कारोबारी जेवर और चांदी भेजा करते हैं। मुरार ग्वालियर निवासी सोनू सिंह कंपनी के संचालक हैं। उन्होंने 26 अगस्त को हरीपर्वत थाने पर तहरीर दी थी।

यह भी पढ़ेंः- लाइव देख सकेंगे श्रीबांकेबिहारी की मंगला आरती: चौराहों और पार्किंग स्थलों पर लगेंगी LED; कोर्ट लेगा निर्णय

सोनू सिंह ने बताया था कि गोदाम से दो कारोबारियों का लाखों का माल गायब है। एक कर्मचारी शिवओम भी उसी दिन से लापता है। कारोबारी का माल वह नमक की मंडी से गोदाम पर भेजा करते हैं। इसी जगह से कर्मचारी डिलीवरी के लिए रवाना होते हैं। सीसीटीवी कैमरे खंगालने पर पुलिस को पता चला कि कर्मचारी गोदाम से माल चोरी करने के लिए कार लेकर आया था।

यह भी पढ़ेंः- श्रीकृष्ण जन्माष्टमी: चंद्रयान-3 थीम पर मनेगा उत्सव, प्रज्ञान-प्रभास की पोशाक में भक्तों को मोहित करेंगे लल्ला

पुलिस ने साक्ष्य जुटाने के बाद मुरैना निवासी शिवओम और झज्जर, हरियाणा निवासी मोहित उर्फ माही गुर्जर को गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी अरविंद कुमार के मुताबिक शिवओम ने बताया कि उसे रुपयों की जरूरत थी। उसने दोस्त के साथ मिलकर साजिश रची। धीरे-धीरे करके सभी जेवरात गला लेने थे। करीब 20 किलोग्राम चांदी के जेवरात गलवा चुके थे। उन्हें बदले में 11 किलोग्राम शुद्ध चांदी मिली थी। बाजार में बेचने के लिए एक परिचित को दे रखी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें