आगरा के तहसील सदर के कस्बा मिढ़ाकुर में किसानों के खेतों में पिछले एक वर्ष नाले का गंदा पानी भर रहा है। कई बार अधिकारियों से शिकायत की गई। इसके बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो सका है। इससे फसलों को नुकसान पहुंचता है। किसानों ने मिढ़ाकुर से महुअर तक नाले की सफाई कराने और पक्का नाला बनाने की मांग की है।

किसान खरगजीत दीक्षित और काशीराम दीक्षित ने बताया कि आगरा-जयपुर हाईवे किनारे मिढ़ाकुर नहर से महुअर पुल तक लोक निर्माण विभाग का नाला बना हुआ है। तहसील किरावली के गांव बरोदा सदर के पास ग्रामीणों ने नाले को बंद कर दिया है। नाला बंद होने से गंदा पानी उनके चार बीघा खेत और सत्यवीर सिंह, मेघसिंह, रामवीर सिंह, रूपकिशोर दीक्षित, जीतू, वीरेंद्र और अमरकांत सहित अन्य के खेतों में भरता है। इससे पैदावार पर असर होता है।

मामले में उप जिलाधिकारी किरावली नीलम तिवारी ने बीडीओ अछनेरा और बिचपुरी, नायब तहसीलदार किरावली व सदर, सहायक चकबंदी अधिकारी, राजस्व निरीक्षक और संबंधित लेखपालों की टीम गठित की। बृहस्पतिवार को राजस्व निरीक्षक संजय गुप्ता, लेखपाल संजीव बालियान, अभिनव शर्मा, यदुवंश कुमार और चकबंदी अधिकारी मौके पर जांच के लिए पहुंचे और निरीक्षण किया। उप जिलाधिकारी किरावली नीलम तिवारी ने बताया कि राजस्व विभाग की टीम ने जांच की है। रिपोर्ट मिलने के बाद एसडीएम सदर और बीडीओ बिचपुरी के साथ समन्वय कर समस्या का समाधान कराया जाएगा।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें