आगरा के थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के नगला देवजीत, मेहताब बाग में शुक्रवार तड़के एक चोर ताला तोड़कर घर में घुस गया। लोगों ने चोर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
आगरा के थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के नगला देवजीत, मेहताब बाग में शुक्रवार तड़के एक चोर ताला तोड़कर घर में घुस गया। लोगों ने चोर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
शुक्रवार सुबह करीब तीन बजे नगला देवजीत निवासी राकेश कुशवाहा ने छोटे भाई जितेंद्र के घर में एक युवक को चोरी करते देख लिया। शोर मचाने पर परिवार के अन्य सदस्य और पड़ोसी जाग गए। चोर छत पर चढ़ गया और भागने की कोशिश की, लेकिन बस्ती के लोगों ने घेराबंदी कर पकड़ लिया।
तलाशी के दौरान आरोपी के पास से एक पेचकस, एक पाइप रिंच और आभूषण बरामद किए गए। इसके बाद लोगों ने आरोपी को थाना एत्माद्दौला पहुंचाया। जांच अधिकारी अरूण विलगैया ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम छोटू पुत्र याकूब निवासी नगला देवजीत बताया है। पीड़ित की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है।