आगरा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में दो प्रमुख क्षतिग्रस्त मार्गों की मरम्मत के लिए लोकनिर्माण विभाग ने विशेष मरम्मत योजना के अंतर्गत कार्यों को मंजूरी दे दी है। कैबिनेट मंत्री बेबीरानी मौर्य के प्रयासों से यह स्वीकृति मिली है, जिससे स्थानीय लोगों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।
कैबिनेट मंत्री बेबीरानी मौर्य ने बताया है कि विशेष मरम्मत योजना के तहत जगनेर रोड पर राठौर हाउस से नगला मेहंदी होते हुए सौहल्ला फाटक तक 1.123 किमी लंबे मार्ग की मरम्मत का कार्य जल्द शुरू किया जाएगा। यह मार्ग लंबे समय से खराब हालत में था, जिससे कस्बे और ग्रामीण क्षेत्र के आवागमन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा था।
वहीं, इसी योजना में धनौली से सिरौली तक 1.140 किमी लंबे मार्ग की मरम्मत को भी विभाग ने शामिल किया है। सड़क की जर्जर स्थिति के कारण ग्रामीणों को आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। मरम्मत के बाद यह मार्ग किसानों, छात्रों और दैनिक यात्रियों के लिए बड़ी सुविधा साबित होगा।
