आगरा में जनवरी माह में श्री अन्न योजना के तहत 29 लाख राशन कार्डधारकों को मोटा अनाज उपलब्ध कराया जाएगा। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के जरिए यह खाद्यान्न निशुल्क वितरित किया जाएगा। योजना के अंतर्गत प्रत्येक कार्डधारक परिवार को 2-2 किलोग्राम बाजरा और गेहूं तथा 1 किलोग्राम चावल दिया जाएगा।
जिला आपूर्ति अधिकारी आनंद कुमार सिंह ने बताया कि सरकार सर्दियों के मौसम में लोगों के पोषण स्तर को बेहतर बनाने के लिए मोटे अनाज का वितरण कर रही है। जिले में सभी उचित दर दुकानों पर समय से खाद्यान्न पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है। वितरण की तिथि निर्धारित होने के बाद इसकी सूचना कोटेदारों के माध्यम से कार्डधारकों को दी जाएगी। शासन की इस योजना से अंत्योदय और पात्र गृहस्थी श्रेणी के कार्डधारकों को सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि श्री अन्न योजना से न केवल लोगों के स्वास्थ्य में सुधार होगा, बल्कि मोटे अनाज के प्रति जागरूकता भी बढ़ेगी।
