preparations of health department appeared incomplete in District Women Hospital and District Hospital in Agra

जिला अस्पताल आगरा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


चीन में बढ़ते एवियन इन्फ्लूएंजा एच9एन2 के कारण भारत में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से अलर्ट जारी कर दिया गया है। सरकारी व निजी अस्पतालों में तैयारी करने के निर्देश दिए थे। उत्तर प्रदेश के आगरा में सोमवार को जिला महिला अस्पताल व जिला अस्पताल में तैयारी अधूरी दिखी।

अमर उजाला में लेडी लॉयल में वेंटिलेटर न होने की खबर प्रकाशित की थी। लेडी लॉयल में एक वेंटिलेटर तो आया है, पर एबीजी (अर्टिरियल ब्लड गैस) मशीन भिजवाना भूल गए। वहीं जिला अस्पताल में बजट के अभाव में दो महीने से ऑक्सीजन प्लांट ही बंद पड़ा हुआ है। यहां ऑक्सीजन सिलिंडर व कंसंट्रेटर से काम चलाया जा रहा है। लेडी लॉयल व जिला अस्पताल दोनों में ही कोरोना की दूसरी लहर के समय 500-500 एलपीएम का ऑक्सीजन प्लांट लगवाया गया था।

व्यवस्था कराई जा रही है

वेंटिलेटर दो दिन पहले सीएमओ ऑफिस से आया है। वेंटिलेटर को एसएनसीयू में लगवाने के लिए व्यवस्था करवाई जा रही है। – डॉ. नीलम रानी, अधीक्षिका, जिला महिला अस्पताल



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *