दहेज हत्यारोपी पति को बमरौली कटारा पुलिस ने शुक्रवार को नगला सबला चौराहे से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
बमरौली कटारा थाना प्रभारी ने बताया कि छोटे लाल निवासी भीकन पुर नगला सदा थाना नरखी फिरोजाबाद की तहरीर पर देहज हत्यारोपी पति रविकुमार निवासी सरबतपुर थाना बमरौली कटारा को नगला सबला चौहारे से गिरफ्तार किया गया। दहेज हत्या मामले में अन्य आरोपियों में मृतक मंजू देवी की ससुर, सास, देवर समेत अन्य नामजद हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।
बता दें 12-11-2025 को दी तहरीर में छोटे लाल ने पुलिस को बताया कि उसकी पुत्री मंजू देवी की शादी 4 वर्ष पहले हिन्दू रीति रिवाज के साथ रवि कुमार निवासी सरबतपुर बमरौली कटारा के साथ हुई थी। दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर फंदा लगाकर बेटी को जान से मारने का प्रयास किया। घायल अवस्था में बेटी मंजू को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस का कहना है कि अन्य अभियुक्तों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।
