माईथान क्षेत्र स्थित प्राचीन मनःकामेश्वर मंदिर में ससुर और दामाद ने शराब पीकर जमकर बवाल मचाया। इतना ही नहीं विरोध करने पर पुजारी पर पिस्तौल तान दी। 


FIR Filed After Alleged Drunken Misconduct at Ancient Manakameshwar Temple in Agra

Fir demo
– फोटो : फाइल फोटो



विस्तार


आगरा के थाना कोतवाली के माईथान क्षेत्र स्थित प्राचीन मनःकामेश्वर मंदिर में सेवारत साधु जुगलनाथ योगी ने स्थानीय ससुर-दामाद पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। आरोप लगाया है कि माईथान निवासी संजय उपाध्याय और उसका दामाद कान्हा वर्मा आए दिन मंदिर परिसर में शराब पीकर हंगामा करते हैं।

Trending Videos

उन्होंने बताया कि 18 दिसंबर की रात 9 बजे संजय उपाध्याय ने गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर उसने रिवाल्वर दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। वह मंदिर में अकेले रहते हैं और शाम के समय महिलाएं व बच्चियां पूजा के लिए आती हैं। ऐसे में उन्हें आरोपियों के हमला करने का डर है। इंस्पेक्टर कोतवाली ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें