माध्यमिक शिक्षा विभाग का नया भवन तैयार होने जा रहा है। पंचकुइयां स्थित शिक्षा भवन की पुरानी इमारत को ध्वस्त किया जाएगा। इसके लिए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार की जा रही है, जिसे शीघ्र अंतिम रूप दिया जाएगा। पीडब्ल्यूडी पहले ही इस भवन को अनुपयोगी घोषित कर चुका है। तकनीकी टीम जमीन का मृदा परीक्षण कर रिपोर्ट भेज चुकी है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार डीपीआर फाइनल होते ही इसको खाली करा दिया जाएगा।
करीब 13 करोड़ रुपये की लागत से नया शिक्षा भवन तैयार किया जाएगा। संयुक्त शिक्षा निदेशक और जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पहले शिफ्ट हो चुका है लेकिन डीडीआर कार्यालय के स्थानांतरण में देरी के कारण ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया अटकी हुई है। डीडीआर कार्यालय के पीछे शिक्षा विभाग अधिकारियों के आवास वाले स्थान पर होना है। वहां पर बच्चा जेल का संचालन किया जा रहा है। इस वजह से कार्यालय खाली करने में देरी हो रही है।
संयुक्त शिक्षा निदेशक डाॅ. मुकेश अग्रवाल ने बताया कि नए शिक्षा भवन के लिए डीपीआर तैयार की जा रही है। इसको शासन को भेजा जाएगा। वहां से संस्तुति होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।