गृहकर बकायेदारों के खिलाफ चल रहे नगर निगम के विशेष अभियान के तहत मंगलवार को आधा दर्जन संपत्तियों को सील किया गया। इनमें ताजगंज जोन में चार, हरीपर्वत और लोहामंडी जोन की एक-एक संपत्ति शामिल है।
Trending Videos
गृहकर बकायेदारों के खिलाफ चल रहे नगर निगम के विशेष अभियान के तहत मंगलवार को आधा दर्जन संपत्तियों को सील किया गया। इनमें ताजगंज जोन में चार, हरीपर्वत और लोहामंडी जोन की एक-एक संपत्ति शामिल है।
सील की गई संपत्तियों में चार दुकानें तथा एक मैरिज होम शामिल है। प्रभारी कर अधिकारी श्रद्धा पांडेय ने बताया कि अभियान के दौरान कुल 19,95,547 रुपये का गृहकर वसूला गया। इसके अलावा एक दर्जन से अधिक बड़े बकायेदारों को तीन दिन की मोहलत दी गई है।
उन्हें चेतावनी दी गई है कि निर्धारित अवधि में बकाया जमा न करने पर संपत्तियों की सीलिंग व अन्य विधिक कार्रवाई की जाएगी। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने कहा कि बड़े बकायेदारों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।