आगरा-ग्वालियर रोड स्थित गांव बाद पर इरादतनगर रजवाहा में अचानक एक कई फिट लंबा अजगर दिखाई दिया, जिसको देखकर ग्रामीण हैरान हो गए। अजगर की लंबाई करीब 8 से 10 फुट थी। ग्रामीणों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। ग्रामीण नितेश सिंह ने बताया कि अजगर दोपहर से शाम तक नहर में दिखाई दिया। इसके रेस्क्यू के लिए उन्होंने वन विभाग के हेल्पलाइन पर भी फोन किया लेकिन अजगर को नहीं पकड़ा गया। वह नहर में ही है। नहर के आसपास कई घर बने हुए हैं। इससे ग्रामीणों में दहशत है। ग्रामीण जयपाल सिंह, मेहताब सिंह, विष्णु चाहर, सुशील कुमार, अभिषेक सिंह, ओंकार सिंह, विनोद चाहर, जितेंद्र सिंह आदि ने सर्च ऑपरेशन चलाकर अजगर को पकड़ने की मांग की है।
