आगरा के कालिंदी विहार क्षेत्र में नाला निर्माण के दौरान लापरवाही का मामला सामने आया है। रविवार दोपहर खुदाई के दौरान फोरन फर्नीचर शोरूम का आगे का हिस्सा अचानक भरभराकर ढह गया। हादसे के समय शटर बंद कर रहा कर्मचारी जुबैर नीचे नाले में गिरते-गिरते बच गया। शोरूम संचालक पवन बघेल ने लगभग 8 से 10 लाख रुपये का नुकसान बताया है।

कालिंदी विहार क्षेत्र में नगर निगम नाला निर्माण करा रहा है। स्थानीय लोगों ने नगर निगम एवं ठेकेदार पर निर्माण कार्य में सुरक्षा मानकों की अनदेखी करने और नाला निर्माण के दौरान निकलने वाली मिट्टी को प्रति ट्रॉली के हिसाब से बेचने का आरोप लगाया है। हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। इस बीच निर्माण कार्य में लगे मजदूर भाग निकले। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए लोगों को शांत कराया।

सती नगर निवासी पवन बघेल का कालिंदी विहार 100 फीट रोड पर ‘फोरन फर्नीचर’ नाम से शोरूम है। उनका कहना है कि रविवार सुबह 9 बजे से पहले ही ठेकेदार ने मानकों को दरकिनार कर खुदाई शुरू कर दी, जिसकी वजह से दोपहर करीब 1 बजे शोरूम का आगे का हिस्सा तेज आवाज के साथ ढह गया। इससे शटर, कांच, लाइटिंग, अलमारी, ड्रेसिंग टेबल, ऑफिस कुर्सी, सोफा समेत अन्य सामान नाले में गिर गया। पीड़ित ने मुख्यमंत्री पोर्टल और थाने में शिकायत दर्ज कराई।

पहले भी ढह चुकी हैं दुकान और ढाबे का हिस्सा

यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले 14 अक्टूबर को ओम वाटिका के पास बिल्डिंग मटेरियल की दुकान खुदाई के दौरान नाले में ढह गई थी, जिसमें दुकानदार बिजेंद्र चौधरी ने करीब चार लाख रुपये का नुकसान बताया था। इसके बाद 17 अक्टूबर की रात लगभग नौ बजे ट्रांस यमुना थाने के पास ‘अमरदीप ढाबा’ का अगला हिस्सा भी भरभराकर ढह गया था। हालांकि उस समय अंदर मौजूद कारीगर और संचालक का भाई सुरक्षित बाहर निकल आए थे।

नगर निगम के अधिशासी अभियंता सिविल अरविंद श्रीवास्तव ने बताया कि नाला निर्माण के लिए हो रही खुदाई के दौरान घटना हुई है। चूंकि नालों के लिए गहरी खुदाई कराई जा रही है, जबकि दुकान की नींव दो फिट पर थी। इसकी वजह से हादसा हुआ है। सोमवार को अवर अभियंता को जांच के लिए भेजा जाएगा। रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें