आगरा के थाना लोहामंडी के कारवान गली में शनिवार को युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। परिजनों ने युवक की पत्नी और ससुरालियों के खिलाफ पुलिस से शिकायत की। इस पर आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
कारवान गली निवासी ताहिर ने बताया कि बेटे मोनू का निकाह तीन वर्ष पूर्व मथुरा निवासी नजराना से हुआ था। आरोप लगाया कि निकाह के बाद से ही नजराना छोटी-छोटी बातों पर विवाद करती थी, जबकि उसके मायके पक्ष के लोग मोनू और उसके परिवार पर दबाव डालते थे कि वे नजराना के नाम मकान लेकर अलग रहें।
मोनू को कारवान गली में मकान खरीदकर दिया गया, जहां वह पत्नी संग रहने लगा। नजराना के पिता यूनिस, भाई याकूब और चांद, उनके परिचित मुकीम ने कई बार मोनू की पिटाई की। मकान बेचकर मथुरा में बसने का दबाव बना रहे थे।
