आगरा के थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र में बृहस्पतिवार को एक युवक ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। श्याम बिहार कॉलोनी, गली नंबर-5 निवासी अंशुल कुमार (19) पुत्र स्व. मुकेश प्राइवेट नौकरी करता था। करीब छह महीने पहले उसके पिता की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी, जिसके बाद अंशुल और उसके दो छोटे भाई घर पर अकेले रह रहे थे। परिजनों ने बताया कि पिता की मौत के बाद अंशुल मानसिक तनाव में रहता था।
बृहस्पतिवार सुबह करीब 10 बजे तक कमरे से बाहर नहीं निकला, जब खिड़की से झांककर देखा तो अंशुल कमरे में पंखे से चादर के सहारे लटका हुआ था। यह नजारा देख भाई की चीख निकल गई। शोर सुनकर परिजन और आसपास के लोग भी पहुंच गए। थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।
