आगरा के बिचपुरी में बलवंत एजुकेशनल सोसाइटी में कथित अनियमितताओं और भ्रष्टाचार के विरोध में बिचपुरी में चल रहा धरना रविवार को 17वें दिन भी जारी रहा। प्रशासन की ओर से अब तक कोई सुनवाई न होने से आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने धरना स्थल पर मुंडन कराकर विरोध दर्ज कराया है।
ब्लॉक प्रधान संगठन के अध्यक्ष हाकिम सिंह सोलंकी ने बताया कि धरनारत डॉ. वेदप्रकाश सोलंकी, किशन सिंह सोलंकी, मुकेश सोलंकी और कर्मवीर सिंह ने प्रशासन की उदासीनता के खिलाफ मुंडन कराया है। उन्होंने कहा कि आंदोलनकारी कई बार ज्ञापन सौंप चुके हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है।
वहीं, किसान-मजदूर नेता चौधरी दिलीप सिंह ने बताया कि धरना स्थल पर टेंट रोक से प्रदर्शनकारी खुले आसमान के नीचे रातें बिताने को मजबूर हैं। धरने में मुनेंद्र परमार, राकेश कुमार राजपूत, दाताराम लोधी, बाबूलाल वाल्मीकि, गंगाराम माहौर, प्रदीप राणा, भूपाल सोलंकी, त्रिलोकी सोलंकी, मेघ सिंह सोलंकी, हरिओम मुखिया, सोनू शर्मा, सुभाष सोलंकी आदि रहे।
