roof of Barauli Ahir's government school fell fortunately the accident happened at night

स्कूल की छत का मलबा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आगरा के बरौली अहीर के प्राथमिक विद्यालय करथला की छत का एक हिस्सा बुधवार को भरभरा कर गिर पड़ा। गनीमत रही कि हादसा रात में हुआ। सुबह छत गिरी देख प्रधान अध्यापक ने दूसरे स्कूल में कक्षाएं संचालित कराई हैं। क्षेत्रीय लोगों ने निर्माण में घटिया सामग्री उपयोग करने का आरोप लगाते हुए बीएसए से शिकायत की है।

लगाया ये आरोप 

क्षेत्रीय लोगों ने स्कूल के निर्माण में धांधली का आरोप लगाते हुए बीएसए को पत्र लिखा है। इसमें निर्माण कार्य में ग्राम पंचायत सचिव और ग्राम प्रधान की लापरवाही बताई है। पत्र में लिखा है कि कि एक साल पूर्व ही स्कूल की मरम्मत कराई गई है। निर्माण के वक्त भी इसमें घटिया सामग्री लगाई गई थी, तब तत्कालीन बीएसए से शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

ये भी पढ़ें – आधी रात बहू के कमरे के बाहर लगी भीड़: अंदर हो रही थी हलचल…सास ने बाहर से लगाई कुंडी, फिर जो हुआ न होगा यकीन

ये बोले बीएसए 

बीएसए जितेंद्र गोंड का कहना है कि स्कूलों को निर्देश पूर्व में ही दिए जा चुके हैं, जर्जर भवन वाले विद्यालयों को आस-पास के स्कूलों में शिफ्ट करने की व्यवस्था की जा रही है। प्रधान अध्यापकों को बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कक्षा संचालित करने को कहा गया है।

ये भी पढ़ें –  दामाद ने बाथरूम में दी जान: ससुराल वालों ने रखी थी ऐसी शर्त, मजबूरी में उठाया खौफनाक कदम



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *