दो दिनों से हुई बारिश के बाद ठिठुरन और गलन बढ़ गई है। मौसम में नमी बढ़ने से इसका सबसे ज्यादा असर कमजोर इम्युनिटी वाले लोगों और बुजुर्गों पर पड़ रहा है। ठंड के चलते शरीर में दर्द, बुजुर्ग जोड़ों के दर्द से परेशान नजर आए। साथ ही, खांसी-जुकाम और बुखार की शिकायतें तेजी से बढ़ी हैं।

बुधवार को एसएन मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में कुल 2693 मरीजों का उपचार किया गया। इनमें बड़ी संख्या ऐसे मरीजों की रही, जो सर्दी-जुकाम, खांसी, बुखार और शारीरिक दर्द से पीड़ित थे। मेडिसिन विभाग के डॉ. प्रभात अग्रवाल ने बताया कि नमी और ठंड के कारण बुजुर्गों में खासतौर पर घुटनों, कमर और कंधों के जोड़ों में दर्द की समस्या बढ़ रही है। अचानक मौसम बदलने और ठंड बढ़ने से इम्युनिटी कमजोर लोगों को अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है। सलाह के तौर पर बताया कि गर्म कपड़े पहनें, ठंडी हवा से बचें और शरीर को गर्म रखें। बुजुर्गों को नियमित दवाएं लेते रहने और दर्द बढ़ने पर चिकित्सकीय सलाह लेने की सलाह दी गई है।

इन विभाग में इतने रहे मरीज

मेडिसिन विभाग- 570

ऑर्थोपेडिक विभाग- 246

टीबी और चेस्ट विभाग- 230

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *