video of youth doing stunts with BMW and XUV has surfaced in Agra

Agra: बीएमडब्ल्यू और एक्सयूवी से युवाओं का स्टंट
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के आगरा में धार्मिक यात्रा के पीछे बीएमडब्ल्यू और एक्सयूवी की छत और खिड़की से युवक खड़े होकर स्टंट करने लगे। सोशल मीडिया पर कारों से स्टंट करते वीडियो वायरल हो गया। एक्स पर पोस्ट के बाद पुलिस हरकत में आई। दोनों कारों का चालान किया गया। युवकों की पहचान की जा रही है।

सोशल मीडिया पर बुधवार को दो कारों की छत पर बैठकर व खिड़की पर लटककर स्टंट करते युवकों का वीडियो वायरल हुआ था। मामला अधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद जांच के आदेश दिए गए। कारों की नंबर से पहचान की गई। 

यह भी पढ़ेंः- छिन गया गरीबों का निवाला: मुकदमे दर्ज हुए चार्जशीट भी लगी…कार्रवाई का नाम नहीं; सत्संगी कब्जाते रहे जमीन

थाना छत्ता के प्रभारी निरीक्षक अनुराग शर्मा ने बताया कि मंगलवार को कोतवाली क्षेत्र से धार्मिक यात्रा निकली थी। यह वाटर वक्स होते हुए यमुना किनारा मार्ग पर आई। यात्रा के पीछे दो कार भी चल रही थीं। इनमें एक्सयूवी (यूपी 80 जीएफ 9147) और बीएमडब्ल्यू (यूपी 80 सीएच 0060) थीं। दोनों कार में युवक सनरूफ और खिड़कियों पर बैठे थे।

यह भी पढ़ेंः- कोर्ट में हॉट-टॉक: यमुना में गिर रहे 91 नाले, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड बोला- पानी साफ; NGT ने कहा- पीकर दिखाएंगे

कार स्वामियों का जो पता था, वो उस पते पर नहीं मिले। इस पर नंबर के आधार पर बीएमडब्ल्यू का 21 हजार और एक्सयूवी का 15500 रुपये का चालान किए गए। वहीं कार में खड़े युवकों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *