डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय ने बीएससी एग्रीकल्चर और एमएससी एग्रीकल्चर का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। ये परीक्षा मुख्य और रीएग्जाम के विद्यार्थी के लिए है। इसके चलते बीएससी एग्रीकल्चर के प्रथम, तृतीय, पंचम और सप्तम सेमेस्टर की परीक्षाएं 7 जनवरी से निर्धारित हैं। ये परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की जाएंगी। सुबह 10 से 1 बजे तक प्रथम और तृतीय तो वहीं दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक तृतीय और पंचम सेमेस्टर की परीक्षाएं कराई जाएंगी।

Trending Videos

इसके साथ ही एमएससी एग्रीकल्चर की परीक्षाएं 12 जनवरी से निर्धारित हैं। इनमें प्रथम और तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं दोपहर 2 से शाम बजे तक तो एक ही पाली में आयोजित होंगी। परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओमप्रकाश ने बताया कि परीक्षा कार्यक्रम विवि की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। सभी परीक्षार्थी तिथिवार पेपर में उपस्थित हों। और सभी महाविद्यालय परीक्षा को सुचारू रूप से संचालित करें।

आगरा कॉलेज

आगरा कॉलेज में केमिस्ट्री, जूलॉजी एवं संगीत विभाग की प्रयोगात्मक परीक्षाओं का कार्यक्रम घोषित किया गया है। केमिस्ट्री की विभागाध्यक्ष प्रो. संचिता सिंह ने बताया कि बीएससी प्रथम सेमेस्टर (केमिस्ट्री) की प्रयोगात्मक परीक्षाएं 26 एवं 27 दिसंबर को विभिन्न बैचों में होंगी। वहीं बीएससी प्रथम सेमेस्टर (जूलॉजी) की प्रयोगात्मक परीक्षा 23 दिसंबर को सुबह 10 बजे से होगी। इसी क्रम में बीए प्रथम सेमेस्टर (रेगुलर एवं री-एग्जाम) के विद्यार्थियों की संगीत गायन विषय की बाह्य प्रयोगात्मक परीक्षा 6 जनवरी को सुबह 10 बजे से संगीत विभाग में होगी। प्राचार्य सीके गौतम ने स्पष्ट किया है कि सभी विद्यार्थियों की समय पर प्रवेश पत्र व परिचय पत्र के साथ उपस्थिति अनिवार्य है। परीक्षा में अनुपस्थित रहने वाले विद्यार्थी स्वयं उत्तरदायी होंगे।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *