आगरा कॉलेज में आगामी 21 नवंबर को होने वाले भव्य स्थापना दिवस और लोकार्पण समारोह के कारण बीए एलएलबी सत्र 2025–26 की ईडब्लूएस श्रेणी काउंसलिंग की तिथि परिवर्तित कर दी गई है।

Trending Videos

प्राचार्य प्रोफेसर सीके गौतम ने बताया कि अब काउंसलिंग 27 नवंबर को आयोजित की जाएगी। यह प्रक्रिया सुबह 10 बजे से विधि संकाय में की जाएगी। उन्होंने सभी छात्रों से संशोधित तिथि पर समय से उपस्थित रहने की अपील की। साथ ही कहा है कि सभी छात्र संबंधित आवश्यक दस्तावेज लेकर उपस्थित हों। अन्यथा प्रवेश से वंचित रह जाएंगे।

प्राचार्य ने बताया कि शुक्रवार को कॉलेज परिसर में नवर्निमित बाउंड्रीवाल तथा कॉलेज की भूमि पर उत्तर प्रदेश शासन की ओर से स्वीकृत संस्थानों का लोकार्पण किया जाएगा। कार्यक्रम की व्यापक तैयारियों और व्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुए काउंसलिंग तिथि में परिवर्तन किया गया है।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें