आगरा के दरेसी नंबर-2 स्थित चूना वाली गली में सड़क धंसने की घटना की जांच में टोरंट पावर की लापरवाही बताई गई है। सीवर लाइन के भीतर बिजली की केबल डाले जाने से जल निकासी बाधित हो रही थी, जिससे मिट्टी का कटान हुआ और सड़क धंस गई। घटना के बाद वीए टेक वबाग की ओर से नई सीवर लाइन डालने का काम किया गया।
क्षेत्रीय पार्षद राकेश जैन ने बताया कि सोमवार को करीब 20 फीट सड़क अचानक धंस गई थी। संयोग से बाजार बंद होने के कारण बड़ा हादसा टल गया। सूचना पर नगर निगम और जलकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच की। जांच में पाया गया कि सीवर लाइन के अंदर टोरंट पावर की बिजली केबल डली हुई थी, जिससे पानी के निकलने का रास्ता अवरुद्ध हो गया था। इसके चलते सीवर का पानी बाहर बहता रहा।
जांच के दौरान यह भी सामने आया कि पास के एक मकान की पानी की पाइप लाइन विधिवत रूप से सीवर से नहीं जुड़ी थी। लगातार रिसाव से मिट्टी कटती चली गई और सड़क धंस गई। घटना के बाद सुरक्षा कारणों से बाजार को पूरी तरह बंद रखा गया है। स्थानीय निवासी प्रीतम सिंह सिंधु, विकास गुप्ता, आकाश, पम्मी, नवीन और पवन ने बताया कि अचानक हुई घटना से लोग दहशत में हैं। पार्षद ने टोरंट पावर की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराते हुए नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल से शिकायत की है।
