आगरा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर मंगलवार को प्रोग्रेसिव एसोसिएशन ऑफ पेरेंट्स अवेयरनेस (पापा) की टीम ने मंगलवार से दो दिवसीय धरना शुरू कर दिया। एबीएसए के निलंबन और एक स्कूल की मान्यता रद्द करने की मांग की। बीएसए के न मिलने पर कार्यकर्ता रात में भी धरने पर बैठे रहे।
संस्था के राष्ट्रीय संयोजक दीपक सरीन ने बताया कि किरावली में एक विद्यालय मानकों के खिलाफ चल रहा है। वर्ष 2011 में विद्यालय की मान्यता रद्द कर दी गई थी। तत्कालीन बेसिक शिक्षा अधिकारी और खंड शिक्षा अधिकारी ने नियमों को दरकिनार कर फिर से मान्यता दे दी।
उन्होंने इसकी शिकायत बेसिक शिक्षा अधिकारी से की, तो उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी अछनेरा को स्थलीय निरीक्षण कर आख्या देने का निर्देश दिया। बिना स्थलीय निरीक्षण के पुरानी मान्यता वाले कागज के साथ रिपोर्ट लगा दी। खंड शिक्षा अधिकारी अछनेरा को निलंबित और स्कूल की मान्यता रद्द कर जांच कराने की मांग की है।
