
Agra: भरी तहसील में बहू ने पति व ससुर पर बरसाए लात-घूसें और चप्पल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में शुक्रवार को एक महिला तहसील में पति व ससुर से भिड़ गई। बात इतनी बढ़ी कि देखते ही देखते लात-घूसें चलने लगे। महिला ने चप्पल उतारकर पति व ससुर पर बरसानी शुरू कर दी। किसी ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। जो कुछ ही देर में वायरल हो गया।
मामला एत्मादपुर तहसील परिसर का है। यहां तैनात कर्मचारी के पारिवारिक विवाद को लेकर दोनों पक्षों में चली चप्पल व मारपीट करने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक पक्ष ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। शुक्रवार दोपहर को तहसील परिसर का एक मारपीट का 33 सेकेंड व 11 सेकंड की वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ेंः- दुस्साहस: मथुरा में पराली जलाने की जांच करने गई टीम पर लाठी-डंडों से हमला, जिंदा जलाने की कोशिश
वायरल वीडियो में तहसील के एक कर्मचारी की पुत्रवधू से पारिवारिक विवाद को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट करते हुए तथा महिला चप्पल से दो व्यक्तियों को मारती दिख रही है। बताया जा रहा की महिला अपने पति व ससुर से मारपीट करती दिख रही है। एसीपी सौरव सिंह ने बताया की मामला संज्ञान में आया है पति पत्नी के बीच पारिवारिक विवाद चल रहा है, मामले की जांच की रही है।