Divisional Commissioner stopped salaries of five officers after finding deficiencies in schools of Agra

मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी।

विस्तार


वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें



उत्तर प्रदेश के आगरा में परिषदीय स्कूलों की हकीकत जानने के लिए मंडलायुक्त ने मंडल स्तरीय अधिकारियों से स्कूलों का औचक निरीक्षण कराया। निरीक्षण आख्या के आधार पर आगरा में 25, फिरोजाबाद में सात, मथुरा में 11 एवं मैनपुरी में 11 विद्यालयों समेत कुल 54 विद्यालयों में कमियां पाई गईं। वहीं पांच अधिकारियों के निरीक्षण आख्या नहीं देने पर मंडलायुक्त ने उनके दिसंबर का वेतन अग्रिम आदेशों तक रोकने के आदेश दिए।

प्राथमिक और उच्च प्राथमिक के 215 विद्यालयों का 43 मंडलीय अधिकारियों ने 20 दिसंबर को निरीक्षण किया था। एक-एक अफसर ने पांच-पांच विद्यालयों की जांच की। मैनपुरी के विकास खंड करहल में प्राथमिक विद्यालय दिलीप (नगला टिक्कू) निरीक्षण के समय बंद पाया गया। 

स्टाफ का निरीक्षण तिथि का वेतन काटने, दिसंबर का वेतन रोकने और अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई। आगरा में तीन अध्यापक, फिरोजाबाद में दो और मथुरा व मैनपुरी में एक-एक शिक्षा मित्र निरीक्षण में अनुपस्थित थे। वेतन रोका गया।

वहीं आगरा के 12, फिरोजाबाद के तीन, मथुरा और मैनपुरी के पांच-पांच विद्यालयों में साफ-सफाई के अभाव में मंडल के चारों जनपदों के जिलाधिकारी के माध्यम से सफाई कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। संबंधित जिलों के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निरीक्षण आख्या के आधार पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें