
मोबाइल
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
आगरा के ट्रांसयमुना थाना क्षेत्र के टेढ़ी बगिया में एक युवक का सब्जी लेते समय मोबाइल चोरी हो गया। ‘मोबाइल ही तो चोरी हुआ है, क्या करना है’ इस सोच के साथ युवक तसल्ली करके बैठ गया, लेकिन इसके बाद जो हुआ युवक के होश उड़ गए। साइबर ठगों ने युवक के खाते से ऑनलाइन एक लाख रुपये ट्रांसफर कर लिए। उसने जब बैंक खाता देखा तब मामले की जानकारी हो सकी।
ये भी पढ़ें – संभल कर करें एटीएम का इस्तेमाल: पुलिस के हत्थे चढ़ा ऐसा गैंग, मशीन में गड़बडी कर करता था खाता खाली