आगरा के राजा मंडी बाजार स्थित होटल धर्मलोक और लाभचंद मार्केट के व्यापारियों ने किराया वसूली नोटिस के विरोध में सोमवार को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। डीएम को ज्ञापन सौंपकर दुकानें आवंटित करने की गुहार लगाई। धर्मलोक व लाभचंद मार्केट में 70 से अधिक दुकाने हैं।
होटल धर्मलोक और लाभचंद मार्केट के लिए नगर निगम ने भूमि आवंटित किया था। जिसका पट्टा अब निरस्त हो चुका है। ऐसे में किराया वसूली के लिए 20-20 साल से लीज संपत्ति की मार्केट में दुकान चला रहे व्यापारियों से 20-20 लाख रुपये के रिकवरी नोटिस जिलाधिकारी कार्यालय से भेजे गए हैं। व्यापार मंडल अध्यक्ष टीएन अग्रवाल ने बताया कि मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है।
नगर निगम लीज निरस्त कर चुका है। ऐसे में किराया की बजाय नई लीज दुकानदारों के नाम से आवंटित की जाए। उन्होंने जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा। व्यापारियों ने किराया वसूली के लिए एडीएम नागरिक आपूर्ति पर गलत डिग्री बनाने और नोटिस जारी करने के आरोप लगाए। इस दौरान अध्यक्ष अशोक जैसवानी, नरेंद्र अमरनानी, जय पुरसनानी आदि मौजूद रहे।
