आगरा के थाना कागारौल पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान अवैध पशु कटान के एक मामले का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से एक कटी हुई भैंस, उसकी खाल, मुंडी व मांस को बरामद किया है। आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

पुलिस के अनुसार रविवार की शाम को पुलिस टीम क्षेत्र में गश्त व वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कस्बा में कर्बला के पास वकील उर्फ बक्को के घर के पास स्थित एक खाली बाड़े में कुछ लोग भैंस काट रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घेराबंदी कर मौके से तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया। 

पूछताछ में उन्होंने अपने नाम सिराज (58), जाकिर (45) तथा साबिर (35), निवासी कस्बा व थाना कागारौल बताए। पुलिस को मौके से एक कटी हुई भैंस, उसकी खाल, मुंडी एवं टांगे बरामद हुईं। पुलिस ने पशु चिकित्सक बुलाकर मांस की जांच कराई गई, चिकित्सक ने भैंस का मांस होने की पुष्टि की। थाना प्रभारी ने बताया कि अवैध पशु कटान के विरुद्ध सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। केस दर्ज कर गिरफ्तार तीनों दोषियों को न्यायालय भेजा गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *