आगरा के एयरफोर्स स्टेशन पर तैनात रहे रिटायर्ड मिलिट्री इंजीनियर से फर्म में साझेदारी कर निर्माण कार्य कराने के बाद उनके निवेश किए 65.85 लाख रुपये हड़प लिए। तकादा करने पर साझेदारी के दस्तावेज लेकर अपने लेटर पैड पर लिख कर रकम लाैटाने और प्रतिमाह ब्याज देने का वादा किया। इसके बाद धमकियां दी और दो बार रास्ते में बेटे पर हमला करवाया। पीड़ित ने न्यायालय की शरण ली। न्यायालय के आदेश पर थाना सिकंदरा में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पीड़ित प्रदीप कुमार निवासी हरिद्वार ने बताया कि वह मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विसेज में सहायक अभियन्ता के पद पर आगरा एयरफोर्स स्टेशन पर तैनात रहे थे। रिटायर्ड होने के बाद घर पर रह रहे हैं। आगरा रहने के दाैरान उनकी मुलाकात स्टेशन पर ठेकेदारी का काम करने वाले वेस्ट अर्जुन नगर,शाहगंज के दीनदयाल उपाध्याय और उनके बेटे मनीष से हुई थी। आरोपियों ने उनसे हरी कंस्ट्रक्शंस कंपनी नाम से फर्म मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस विभाग में पंजीकृत करा लेने की जानकारी दी।

पंजाब के दो वर्क आर्डर मिलने के बाद काम करने के लिए धनराशि नहीं होने का हवाला देकर फर्म में साझीदारी करने को कहा। उन्होंने अपनी उम्र का हवाला देकर बेटे शमित अग्रवाल और भतीजे अक्षित को काम पर लगाने की बात बोली। इसके बाद लिखापढ़ी कर रिटायर होने के बाद मिली जीवन भर की जमापूंजी 65.85 लाख रुपये फर्म में लगा दिए। आरोपियों ने लगातार तीन पावर ऑफ अटार्नी बनाईं। बेटे और भतीजे ने सुपरवाइजर विनीत बजाज के साथ पंजाब में एक स्कूल में निर्माण कार्य पूरा किया। आरोपियों ने काम होने के बाद पावर ऑफ अटार्नी निरस्त करा दीं और निर्माण कार्य के सारे बिल अपने खातों में भुगतान करवा लिए।

जब वह इसकी शिकायत लेकर आरोपियों के घर पहुंचे। वहां आरोपियों ने साझेदारी के सभी दस्तावेज लाैटाने पर अपने लेटर पैड पर बेटे शमित अग्रवाल को एक साल मेें लाैटाने और देरी हाेने पर ब्याज देने की बात लिख कर दी। समय पूरा होने पर भी रकम नहीं मिलने पर तकादा किया तो बहाने बनाते रहे। 31 जुलाई 2024 को बेटा शमित लोहामंडी ससुराल आया था। आरोपियों ने उसके ऊपर साथियों केे साथ जानलेवा हमला किया। आठ अक्टूबर 2025 को सिकंदरा बोदला रोड पर बेटे और उसके दोस्त पर अज्ञात लोगों ने हमला किया। पुलिस के सुनवाई नहीं करने पर उन्होंने न्यायालय में शिकायत की। इंस्पेक्टर सिकंदरा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *