people wrote letter in blood to CM Yogi In Agra demanding extension of metro till Dayalbagh

Agra: लोगों ने सीएम योगी को खून से लिखा पत्र…विनम्र होकर की ये मांग
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के आगरा में मेट्रो ट्रेन के ट्रैक को पोइया घाट तक विस्तार करने की क्षेत्रीय लोगों ने मांग की है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम खून से पत्र लिखा है। इसमें न्यू आगरा, दयालबाग और पोइया घाट पर स्टेशन बनाने की मांग की गई है। इसमें छात्र-छात्राओं और स्थानीय लोगों की सुविधा का हवाला दिया गया है।

पत्र लिखने वाले सौरभ चौधरी ने बताया कि विश्वविद्यालय में पढ़ने के लिए बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं जाते हैं। ट्रैक विस्तार होने से उन्हें और क्षेत्रीय लोगों को सुविधा मिलेगी। ताजनगरी में मेट्रो ट्रेन के लिए ट्रैक बनाया जा रहा है। 2024 के शुरुआत में करीब आधा दर्जन स्टेशनों को बीच इसे शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए एलिवेटेड ट्रैक पर ट्रायल भी किया जा रहा है। 

यह भी पढ़ेंः- जिंदा करने का दावा: पोस्टमॉर्टम हाउस पर हुआ झाड़ फूंक, शव के कान पर लगाया फोन…फिर दिखा हैरान करने वाला दृश्य



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *