आगरा के फतेहाबाद रोड स्थित कमिश्नरी कार्यालय में सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ समीक्षा बैठक में आए। इससे पहले ही शहर की लाइफ लाइन एमजी रोड पर जाम लगने लगा। सूरसदन से लेकर रावली तक 5 मिनट की दूरी तय करने में एक घंटा तक लग रहा था जो लोग एक बार जाम में फंस गया, वो आसानी से नहीं निकल सका। एमजी रोड पर बैरिकेडिंग के कारण तीन घंटे तक पांच किलोमीटर तक वाहनों की लाइन लगी रही। वैकल्पिक रास्तों का रुख करने वाले भी बुरी तरह से फंस गए। छुट्टी के बाद स्कूली बच्चे भी जाम में फंस गए। रोज परेशानी के बाद भी यातायात पुलिस जाम से निपटने के लिए ठोस इंतजाम नहीं कर रही है। इससे लोग परेशान हैं।

सोमवार को एमजी रोड पर ट्रैफिक का दबाव अधिक रहता है। ऑफिस, स्कूल सहित बाजारों में जाने वाले लोगों की भीड़ रहती है। दोपहर 12 बजे से ही सड़कों पर वाहनों की संख्या बढ़़ी तो जाम लगने लगा। सबसे ज्यादा दिक्कत हरीपर्वत क्षेत्र के स्कूलों की छुट्टी के बाद हुई। हरीपर्वत से सेंट जोंस की तरफ जाने वाले मार्ग पर सिटी बसों और स्कूल बसों के आने से लाइन लगी। इसके बाद सुभाष पार्क से कलेक्ट्रेट तक ट्रैफिक धीमी की गति से चला तो समस्या हुई।

शाम तकरीबन पांच बजे हाईवे पर गुरुद्वारा गुरु का ताल स्थित सर्विस रोड पर मेट्रो ने बैरिकेडिंग कर रास्ता रोक दिया। बुलडोजर से सड़क खोदी जा रही थी। इससे दो पहिया वाहन नहीं निकल पा रहे थे। आरओबी से आने वाले चार पहिया वाहन पत्थर घोड़ा होते हुए ट्रांसपोर्ट नगर की तरफ जाने लगे। इससे इस मार्ग पर वाहन फंस गए। शाम करीब छह बजे तक यही हाल रहा। यह हाल तब था जब सीएम शहर में आए थे। उनके आगमन के लिए पुलिस ने खेरिया एयरपोर्ट से लेकर फतेहाबाद मार्ग तक रूट बदलने के इंतजाम किए थे। उनकी फ्लीट के निकलने के दाैरान भी लोगों को समस्या का सामना करना पड़ा।

राजामंडी पर कार, वाटर वर्क्स फ्लाईओवर पर दो ट्रक खराब

राजामंडी बाजार में सड़क पर बाजार लगता है। इस कारण खरीदारों की काफी भीड़ थी। लोग बाजार में आने जाने के दाैरान सड़क पार कर रहे थे। दोपहर में तीन बजे राजपुर चुंगी से आ रहे एमआर प्रदीप कुमार की कार खराब हो गई। इस कारण राजामंडी से इमरजेंसी की तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गई। तभी टीएसआई और सिपाही आए। उन्होंने धक्का लगाकर कार को रास्ते से हटाया। वहीं वाटर वर्क्स फ्लाईओवर पर दोपहर में फिरोजाबाद की ओर से आ रहे ट्रक के पहिये जाम होने से वह खड़ा हो गया। हाईवे पर आवागमन अवरुद्ध होने से वाहनों की लंबी लाइन लग गई। आधे घंटे बाद सुल्तानगंज पुलिया बाइपास पर भी एक ट्रक के ब्रेक जाम होने से वह खड़ा हो गया। मिस्त्री को बुलाकर ब्रेक सही कराने के बाद ट्रक को हाइड्रा से खींचकर हाईवे से हटाया गया। ट्रकों के एक साथ खराब होने से हाईवे पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई।

वैकल्पिक मार्ग भी जाम

एमजी रोड पर मेट्रो ने बैरिकेडिंग कर रखी है। सेंट जोंस से लोहामंडी की तरफ जाने वाले रास्ते पर सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है। इस कारण वाहन मदिया कटरा से लोहामंडी, सुभाष पार्क के सामने पंचकुइयां से लोहामंडी की तरफ जा रहे हैं। स्कूलों की छुट्टी के बाद जब इन मार्गों पर वाहनों ने आना शुरू किया तो वाहन फंसने लगे। दो घंटे तक वाहनों की लंबी लाइन लगी रही।

पॉलीवाल पार्क पर एक घंटे तक फंसे रहे वाहन

पाॅलीवाल पार्क से मंडी समिति की तरफ जाने वाले मार्ग पर चार काॅन्वेंट स्कूल हैं। दोपहर एक बजे स्कूलों की छुट्टी के बाद जाम लग गया। पाॅलीवाल पार्क के सामने लंबी लाइन लग गई। इसी तरह सेंट पीटर्स मार्ग पर भी लोग फंस गए। एक घंटे तक फंसे होने पर लोग पुलिस को कोसते रहे। इसी तरह घटिया आजम खां, शाहगंज, बोदला, कारगिल, सिकंदरा पर भी लोगों को जाम से जूझना पड़ा।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें