आगरा के थाना मलपुरा के नगला बुद्धा गांव निवासी दिलीप कुमार के घर में 30 नवंबर की रात चोरी हो गई थी। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी थी। मलपुरा पुलिस ने बृहस्पतिवार को इस घटना का खुलासा करते हुए पीड़ित के ही सगे भाई को गिरफ्तार किया।
आगरा के थाना मलपुरा के नगला बुद्धा गांव निवासी दिलीप कुमार के घर में 30 नवंबर की रात चोरी हो गई थी। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी थी। मलपुरा पुलिस ने बृहस्पतिवार को इस घटना का खुलासा करते हुए पीड़ित के ही सगे भाई को गिरफ्तार किया।
थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच के दौरान पुलिस को दिलीप के भाई रवि प्रजापति पर संदेह हुआ। उससे पूछताछ की गई तो पहले वह बहाने बनाता रहा। कड़ाई करने पर उसने वारदात करना कबूल कर लिया। पुलिस को उसकी निशानदेही पर गहने, मोबाइल फोन, एक ग्राइंडर और करीब दो लाख रुपये मिले है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया,जहां से उसे जेल भेज दिया गया।